डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रयास से लगेगा आधार कार्ड कैम्प।। Raebareli news ।।
शिवाकांत अवस्थी
डलमऊ/रायबरेली: अध्यक्ष नगर पंचायत डलमऊ पंडित बृजेश दत्त गौड़ द्वारा डलमऊ नगर पंचायत वासियों के आधार कार्ड की समस्या एवं आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक ना होने से अन्य समस्याएं सरकारी लाभ आदि मिलने में नगर के निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, एवं महिलाओं को भी आधार कार्ड संबंधित समस्याओं के लिए दिन भर लाइन लगाकर परेशानियां उत्पन्न होती थी। जिस के दृष्टिगत अध्यक्ष नगर पंचायत डलमऊ द्वारा कार्यालय नगर पंचायत डलमऊ में दिनांक 18/8/2020 से आधार कार्ड कैंप डाक अधीक्षक रायबरेली द्वारा डाकघर मुराई बाग में लगाया जाएगा।
आपको बता दें कि, अध्यक्ष द्वारा नगर के नागरिकों से अपील है कि, जिन नागरिकों का आधार कार्ड में सही नाम पता इत्यादि की समस्या हो, एवं आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक ना हो, तो कार्यालय नगर पंचायत डलमऊ में आकर के आधार कार्ड संबंधित समस्या का निस्तारण करा सकते हैं।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, सोहराब अली लिपिक, शुभम गौड़ अध्यक्ष प्रतिनिधि, सतीश जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment