कैम्प लगाकर किया गया होम्योपैथिक दवा का वितरण।। Raebareli news ।।
शिवाकांत अवस्थी
डलमऊ रायबरेली: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में व्याप्त है, जिसको लेकर लोग बचने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रहे हैं। वहीं आनशोध संस्थान की तरफ से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कैंप लगाकर नो प्रॉफिट नो लॉस पर होम्योपैथिक दवा का वितरण किया जा रहा है।
आपको बता दें कि, 2 दिन से लगातार आन शोध संस्थान के कार्यकर्ताओं के द्वारा डलमऊ के कई गांव में कैंप लगाकर होम्योपैथिक की दवा का वितरण किया गया। लूकचांदपुर, पुरेकैथन गांव सहित अन्य गांव में कैंप लगते ही लोगों में दवा लेने की होड़ सी लग गई। ऐसे ही दवा वितरण का कार्यक्रम पूरे जिले में चलया जाएगा और सभी ग्रामसभाओं में दवा वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा। उक्त जानकारी कैंप प्रभारी ने इस संवाददाता को दी है।
Comments
Post a Comment