24 अगस्त तक आवेदन करे जमा शिवाकांत अवस्थी रायबरेली: उ0प्र0 शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्गो के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियाँ जिनके माता-प...
24 अगस्त तक आवेदन करे जमा
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: उ0प्र0 शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्गो के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियाँ जिनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख रूपये तक है, को भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त कार्यरत संस्थाओ द्वारा निःशुल्क ‘‘ओ लेवल‘‘ एवं ‘‘सी0सी0सी0‘‘ कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जजचरूध्ध्वइबबवउचनजमतजतंपदपदहण्नचेकबण्हवअण्पद वेबसाइट पर 15 अगस्त 2020 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।
आपको बता दें कि, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि, प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अभ्यार्थियो की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इण्टरमीडिएट निर्धारित है। प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक न हो, आय एवं जाति प्रमाण पत्र तहसील स्तर से आॅनलाइन जारी होना चाहिए तथा वह किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो।
इस प्रशिक्षण हेतु इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि, वह उक्त बेवसाइट पर लिंक कर आॅनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखो को अपलोड कर आॅनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकाॅपी सहित कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, रायबरेली में दिनांक 24 अगस्त को सायं 03ः00 बजे तक जमा करे। आॅनलाइन आवेदन में दर्ज प्रविष्टियो की शुद्धता का पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित आवेदक का होगा।
योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन स्थित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।