शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: विद्युत विभाग द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में कहा गया है कि, साप्ताहिक पूर्ण समाधान दिवस उपखंड के अ...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: विद्युत विभाग द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में कहा गया है कि, साप्ताहिक पूर्ण समाधान दिवस उपखंड के अंतर्गत 33/11 केवी उपकेंद्रों में प्रत्येक सप्ताह के बृहस्पतिवार को आयोजित किया जाएगा, जो लगातार 2 महीने तक चलता रहेगा।
आपको बता दें कि, जब इस संवाददाता ने एसडीओ आशीष कुमार श्रीवास्तव से उनके टेलीफोन नंबर पर संपर्क करके बात की, तो उन्होंने बताया कि, महराजगंज उप केंद्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं की हर समस्या का समाधान साप्ताहिक पूर्ण समाधान दिवस, जोकि सप्ताह के हर बृहस्पतिवार को आयोजित किया जा रहा है, निदान किया जाएगा। जैसे जले खराब मीटर, विभागीय नियम के आधीन प्राथमिकता पर बदले जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि, खराब और ज्यादा बिल को सुधारा जाएगा, जिसके लिए उपभोक्ता को घर पर लगे मीटर का वीडियो रिकॉर्डिंग करके, जोकि 4 से 5 मिनट की होनी चाहिए, जिसमें मीटर पर लगा डिस्प्ले साफ-साफ दिखाई दे। उसी के आधार पर बिलो में सुधार किया जाएगा। इसके अंतर्गत रीडिंग और मीटर फीड न होना, आदि उपभोक्ताओं की समस्या का निदान किया जाएगा।
उन्होंने कैंप लगने का स्थान बताते हुए कहा कि, महराजगंज उप केंद्र पावर हाउस समय 10:00 से शाम 4 बजे तक, कैंप की तिथि 13 अगस्त, 20 अगस्त, 27 अगस्त, 3 सितंबर, 10 सितंबर, 17 सितंबर और अंतिम तिथि 24 सितंबर 2020 होगी। अंत में उन्होंने कहा कि, राजस्व वसूली व बिल बकाए पर विच्छेदन का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा।