क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से जोर शोर से चल रहा मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से बाल ब्रह्मचारी बाबा बनवारी दास के स्थान पर लगता है भक्...
क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से जोर शोर से चल रहा मंदिर का निर्माण कार्य
पूर्ण रूप से बाल ब्रह्मचारी बाबा बनवारी दास के स्थान पर लगता है भक्तों का तांता
सुदूर जनपदों से भी लोग आते हैं, माथा टेकते हैं और मनचाही मुराद पाते हैं
शिवाकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली: विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपरी स्थित पूरे पांडे ग्राम में प्राचीन बाबा बनवारी दास मंदिर में क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है, जो खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बता दें कि, श्री बनवारी सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान पंडित नंदकिशोर तिवारी ने बताया कि, बाबा बनवारी पूरे पांडे मजरे पिपरी के ही रहने वाले थे, और बाल्यकाल से ही वह जंगल में जाकर रहने लगे थे। पूर्ण रूप से बाल ब्रह्मचारी बाबा बनवारी दास के स्थान पर भक्तों का तांता लगा रहता है। सिर्फ एक घर से आया "सीधा" ही उनका भोजन होता था। एक पहर का भोजन ग्रहण करते हुए उन्होंने अपना पूरा जीवन जंगल में ही निर्वाह कर दिया। उनके ना रहने के बाद उनकी समाधि बनाई गई, और वार्षिक भंडारे का आयोजन अनवरत होता चला आ रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि, भक्तों की आस्था का केंद्र बनवारी बाबा मंदिर का निर्माण कार्य क्षेत्रीय जन सहयोग से लगातार चल रहा है। जिसमें बनवारी बाबा की समाधि स्थल बनवारी बाबा का तपोस्थल व हनुमान जी के मंदिर का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसमें क्षेत्रीय लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। श्री बनवारी सेवा समिति" के पदाधिकारियों के द्वारा भी तन मन धन से सहयोग किया जा रहा है, जो क्षेत्र में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं पूरे पांडे के रहने वाले बुजुर्ग राम प्रकाश अवस्थी कहते हैं कि, यहां पर सुदूर जनपदों से भी लोग आते हैं, माथा टेकते हैं और मनचाही मुराद पाते हैं। मंदिर पर भव्य वार्षिक भंडारे का आयोजन होता है। जिसमें लगभग 20 से 25 हजार भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं। यहां पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की देख रेख समिति द्वारा की जाती है।। बनवारी बाबा के स्थान पर डायरेक्टर सनोज मिश्रा के द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी किया गया है। जो यहां से लेकर मुंबई तक खासा चर्चा में रहता है। नवनियुक्त कार्यवाहक पुजारी पंडित कालिका प्रसाद यहां पर पूजा पाठ करते हैं।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर तिवारी, संरक्षक रामप्रकाश अवस्थी, महामंत्री राकेश बाबू तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रवीण शुक्ला, उपाध्यक्ष काशीदीन यादव, सहमंत्री शिवमोहन सिंह, संरक्षक सोनू सिंह, सदस्य रिंकू द्विवेदी, राजकुमार शुक्ला, विपिन अवस्थी, ललित तिवारी आदि उपस्थित रहे।