सैकड़ों व्यापारियों को उजाड़ कर उन्हें बेरोजगार करना वास्तव में था एक अलोकतांत्रिक कदम पूर्व-विधायक राजाराम त्यागी जिले के विकास के लिए रा...
सैकड़ों व्यापारियों को उजाड़ कर उन्हें बेरोजगार करना वास्तव में था एक अलोकतांत्रिक कदम पूर्व-विधायक राजाराम त्यागी
जिले के विकास के लिए राजा राकेश प्रताप सिंह ने किया था अविस्मरणीय योगदान-दिलीप यादव
भाजपा प्रांतीय कार्य समिति के सदस्य दिलीप यादव और पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने दुकानदारों को उजाड़े जाने के विरोध में विधायक अदिति सिंह के संघर्ष का किया समर्थन
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: भाजपा नेतृत्व ने जिस आशा और विश्वास के साथ पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह को पार्टी के राष्ट्रीय परिषद का सदस्य नियुक्त किया था, अब तक अपने कार्यों से श्री सिंह ने पार्टी नेतृत्व की आशाओं और उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया है, वह न केवल पार्टी के नए और पुराने कार्यकर्ताओं में समन्वय स्थापित करके जिले में भी पार्टी को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं, बल्कि पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए उन्होंने सराहनीय काम किया है। जिसका जीता जागता उदाहरण विगत दिनो सिविल लाइंस रायबरेली में पटरी दुकानदारों को उजाड़ने के काम में प्रशासन द्वारा दिखाई जा रही, दिलचस्पी के विरोध में जिस प्रकार सदर विधायक अदिति सिंह द्वारा मौके पर जाकर व्यापारियों के पक्ष में संघर्ष किया गया था। उसके समर्थन श्री सिंह की पहल पर जिले में पार्टी के विधायकगण पूर्व विधायक गण के साथ-साथ पार्टी के जिम्मेदार व वरिष्ठ लोगों को एक मंच पर आ खड़े हुए जिसकी चर्चा लोगों में हुई कि श्री सिंह जिले में पार्टी का संरक्षक होने के दायित्व को बखूबी निभा रहे है। लोग मुक्त कंठ से राजा राकेश प्रताप सिंह की सराहना कर रहे। यह उद्गार वरिष्ठ भाजपा नेता व बछरावां क्षेत्र से दो बार विधायक रहे राजाराम त्यागी ने पत्रकारों के समक्ष विचार व्यक्त किए है।
आपको बता दें कि, श्री त्यागी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है चंद लोगों के हितों के लिए सैकड़ों व्यापारियों को उजाड़ कर उन्हें बेरोजगार करना वास्तव में एक अलोकतांत्रिक कदम था। उन्होंने सदर विधायक अदिति सिंह की भी सराहना की, और इस मुहिम में जिस प्रकार पार्टी के गार्जियन के रूप में राजा राकेश प्रताप सिंह ने काम किया है, उससे पार्टी के प्रति लोगों में अच्छा संदेश गया है।
इसी क्रम में भाजपा प्रांतीय कार्य समिति के सदस्य और पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप यादव ने भी श्री राकेश प्रताप सिंह को बधाई देते हुए कहा कि, उन्होंने भाजपा के टिकट पर दो बार स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि के रूप में विधान परिषद पहुंचकर जिले के विकास के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया था। उन्होंने यह दिखा दिया था, कि जिस एमएलसी पद की चर्चा शायद ही कभी होती रही हो, उस एमएलसी पद पर चुने जाने के बाद उन्होंने इस ढंग से लोक कल्याणकारी विकास कार्य किए कि, एमएलसी पद क्या है, यह लोग जानने लगे। श्री यादव ने कहा कि, राजा राकेश प्रताप सिंह जमीन से जुड़े बहुत ही लोकप्रिय नेता है। जिले में उनके समर्थकों की तादाद बहुत बड़ी है। वह लगातार पार्टी की विचारधारा को मजबूत करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने भी पटरी दुकानदारों को उजाड़े जाने के विरोध में विधायक अदिति सिंह के संघर्ष का समर्थन किया है।