लापता बेटी और पुलिस की लापरवाही से परेशान मां ने खटखटाया अदालत का दरवाजा | Raebareli News
महताब खान
रायबरेली। भदोखर पुलिस की बड़ी लापरवाही प्रकाश में आई है। बताया जाता है लगभग 14 दिन पूर्व एक मुकदमे की पैरवी करने आई देदानी गांव की एक युवती दीवानी कचहरी से निकलने के बाद अचानक गायब हो गई है। जिसकी शिकायत गायब युवती के परिजनों द्वारा कुछ नामजद लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराने का प्रयास किया
आरोप है कि क्षेत्रीय एक सिपाही थाने पर गायब लड़की की मां को गुमराह करते हुए सीख दिया कि हो सकता है 2 दिन में लड़की आ जाए इसलिए गुमशुदगी दर्ज करा दो नहीं आती है तो नामित आरोपियों खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा। जिसके बाद तहरीर बदलवा कर गुमशुदगी दर्ज की गई। लेकिन आज लगभग 14 दिन बीत रहे पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
बार-बार पुलिस सीडीआर निकलवाने की बात कर रही है। पीड़ित मां थाने की चक्कर लगाते लगाते थक चुकी है। लिहाजा निष्क्रिय हो चुकी थाने की पुलिस के चलते पीड़िता की मां ने पुलिस अधिकारियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई लेकिन कही से भी राहत नही मिली। थक-हारकर पीड़ित मां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है
पीड़ित मां ने 156 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराने व लड़की की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है पीड़िता ने आशंका व्यक्त किया है कि कहीं उसकी बेटी की हत्या तो नहीं हो चुकी है। क्यों कि कोर्ट में उसकी बेटी का बयान होना था
बयान के 4 दिन पूर्व ही दीवानी कचहरी आई थी और आज तक घर नहीं पहुंची। पीड़िता मां की मानें तो उसके निजी अधिवक्ता ने भदोखर थाने को अवगत कराया है कि घटना के दिन लड़की दीवानी कचहरी में 12:30 बजे तक बैठी थी उसके बाद वह निकली थी बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी है।