शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: आज 19 अगस्त को 33 हजार विद्युत लाइन मेंटेनेंस का काम चलने से लगभग 11:00 बजे से लेकर शाम खबर लिखने तक...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: आज 19 अगस्त को 33 हजार विद्युत लाइन मेंटेनेंस का काम चलने से लगभग 11:00 बजे से लेकर शाम खबर लिखने तक तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप रही। जिसके कारण लोगों को गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हालांकि विद्युत विभाग के अवर अभियंता दीपक कुमार ने समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी दे दी थी। जिसकी वजह से बुधवार को 11:00 बजे के बाद से उपभोक्ताओं को चिलचिलाती गर्मी में हाथ के पंखे से ही काम चलाना पड़ा।
आपको बता दें कि, अवर अभियंता दीपक कुमार ने इस संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि, 19 अगस्त 2020 को दिन में 11:00 बजे से लेकर शाम तक 33 हजार विद्युत लाइन मेंटेनेंस का काम इंजीनियरों और विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। अभी लाइन दुरुस्त ना होने की वजह से 20 अगस्त 2020 दिन बृहस्पतिवार को भी दिन में 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक महराजगंज पावर हाउस के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 33 हज़ार विद्युत लाइन में पेड़ों की टहनी छूने की वजह से उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाती थी, जिसकी वजह से विभाग द्वारा लाइन मेंटेनेंस का काम करवाया जा रहा है। अंत में उन्होंने बताया कि 20 अगस्त 2020 दिन बृहस्पतिवार को महराजगंज पावर हाउस में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर कैंप लगाया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं को जो भी समस्याएं हो, कैंप में समयानुसार पहुंचकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करवा सकते हैं।