कोरोना नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने झोंकी पूरी ताकत।। Raebareli news ।।
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने युद्ध स्तर पर अभियान चला रखा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव गांव जाकर संभावित मरीजों की जांच कराने पर जुटे हुए हैं।
आपको बता दें कि, इसी क्रम में सेमरहा गांव के रहने वाले एक युवक की पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव जाकर 93 परिवारों के लगभग 490 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 93 लोगों के सैंपल लेकर पीजीआई भेजे गए हैं ।वहीं दूसरी ओर कोटवा मोहम्मदाबाद गांव में भी खांसी और बुखार से पीड़ित 25 लोगों के एंटीजन किट द्वारा टेस्ट किए गए हैं। जिसमें सभी नेगेटिव निकले हैं।
जांच टीम के प्रभारी कमल श्रीवास्तव ने बताया कि, इसके अलावा महराजगंज ब्लॉक के 9 कर्मचारियों का सीएचसी परिसर पर नमूना लेकर उन्हें भी जांच के लिए पीजीआई लखनऊ भेजा गया है। इसके अलावा प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर पीके श्रीवास्तव ने फील्ड में काम करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों और आशा बहुओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि, उनके क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना उन्हें भेजी जाए। क्योंकि मामले में लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।
उधर विद्युत वितरण के महराजगंज कार्यालय में एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
Comments
Post a Comment