शिवाकांत अवस्थी शिवगढ़/रायबरेली: सरकार द्वारा सामूहिक विवाह व निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए शादी अनुदान की व्यवस्था विगत डेढ़ दशक से लगा...
शिवाकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली: सरकार द्वारा सामूहिक विवाह व निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए शादी अनुदान की व्यवस्था विगत डेढ़ दशक से लगातार चल रही थी।किंतु इस बार लोग अपने फॉर्म लिए हुए घूम रहे हैं, और सभी केंद्रों पर एक बात कह कर टाल दिया जाता है कि, साइड बंद है। इस बाबत अधिकारियों से बात करने के बाद जानकारी प्राप्त हुई कि, सरकार के पास बजट ना होने के कारण अनुदान बंद कर दिया गया है।
आपको बता दें कि, निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए सरकार द्वारा अनवरत शादी अनुदान 20 हजार रुपए दिया जाता है, किंतु इस सत्र में लोग शादी अनुदान का फार्म लिए हुए इधर-उधर भटक रहे हैं, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवा कर जो घर में था, वह भी दो तीन सौ रुपए खर्च कर दिया। साइड बंद होने की सूचना अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण लोगों को नहीं दी गयी। साइड बंद हो जाने के कारण एक फार्म भरने में लगभग दो सौ रुपए का खर्च अनावश्यक करना पड़ रहा है। जानकारी के अभाव में लोग दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं। जब उनका फार्म ही नहीं भरा जा रहा तो ऐसी स्थिति में गरीब मजबूर किसान परेशान है।
भवानीगढ़ निवासी सहजराम गौतम, सरायक्षत्रधारी निवासी रतीपाल यादव, सरायक्षत्रधारी निवासी राजेंद्र कुमार साहू, सिंहपुर निवासी रामफेर शर्मा आदि का कहना है कि, सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष शादी अनुदान के लिए 20 हजार रुपए दिए जाते थे, जिनसे हम गरीब किसानों की बेटियों की शादी में एक बड़ा सहयोग मिल जाता था, किंतु इस बार सरकार की उदासीनता के चलते शादी अनुदान की साइड ही बंद कर दी गई, और उसकी सूचना भी हम गरीब किसानों को नहीं दी गई। इस संक्रमण काल में घर चलाना दूभर हो रहा है। ऐसे में दो दो-तीन-तीन सौ रुपए अतिरिक्त खर्च करके जब कागज लेकर फार्म जमा करने पहुंचे, तो पता चला साइड ही नहीं खुल रही।
इधर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि, शादी अनुदान व सामूहिक विवाह अनुदान कोविड-19 के कारण वर्तमान में साइड बंद कर दी गई है। गाइडलाइन आते ही इसका संचालन किया जाएगा।