कांग्रेस नेता निकले कोरोना पॉजिटिव तो ट्रैन के आगे कूदकर दी जान, देखें Video
अमरावती (आंध्र प्रदेश) : वाईएसआर कडपा जिले में एक अप्रिय घटना प्रकाश में आई है। कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सिरिगीरेड्डी गंगी रेड्डी ने कोरोनो वायरस संक्रमित होने के कारण आत्महत्या कर ली है। यह घटना जिले के यर्रगुमल्ला मंडल के सुन्नपुराल्लापल्ले गांव के पास में घटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी के नेता गंगी रेड्डी को कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित हो गया था। इसके चलते प्रोद्दुटुर स्थित एक निजी अस्पताल में उसका इलाज जारी था।
इसी क्रम में दो दिन पहले वह बिना किसी को बताये अस्पताल से चला गया। मंगलवार को एर्रगुंटा मंडल के सुन्नपुराल्लापलल्ले रेलवे ट्रैक पर उसका शव पाया गया। घटना की जानकारी मिलत ही पुलिस घटनास्थल का दौरा किया।
पुलिस ने बताया कि गंगी रेड्डी ने ट्रेन के सामने गिरकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि कोरोना सक्रमि होने के कारण ही गंगी रेड्डी ने आत्महत्या कर ली है। मंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment