शिवाकांत अवस्थी रायबरेली: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इ0 वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार प्रारम्भ से ही किसान और नौजवान विरोधी र...
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इ0 वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार प्रारम्भ से ही किसान और नौजवान विरोधी रही है। संविधान ने जनता को जो मौलिक अधिकार दिये हैं, उनकी अवहेलना भी उसके स्वभाव में है, इससे भाजपा राज में कानून व्यवस्था सुधरने के बजाय हालात और खराब हुए हैं। सरकार अपनी नाकामियां से हताशा में अब विपक्ष के प्रति द्वेषपूर्ण आचरण करने लगी है, जबकि लोकतंत्र में उन्हें सबका ध्यान रखते हुए विपक्ष के प्रति भी सम्मान करना चाहिए। भाजपा सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य तो दिला नहीं पाई उसने आवश्यक वस्तु अधिनियम से ही कई फसलों को बाहर कर दिया, किसान की उपज को नए कानून के सहारे बड़ी कम्पनियां और बड़े व्यापारी मनमाने ढंग से खरीदेंगे। भाजपा इन अध्यादेशों को किसानों की आजादी के जुमले का नाम देकर वास्तव में किसानों को गुलाम बनाना चाहती है। उक्त उद्गार श्री यादव ने शनिवार को अमांवा ब्लाक के सिधौना, डिघिया एवं राही ब्लाक के लोधवारी, रामगंज व रूस्तमपुर सेक्टरों में समाजवादी पार्टी के बूथ कमेटियों के गठन की बैठको को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। सदर विधान सभा अध्यक्ष विनय यादव, जिला पंचायत सदस्य छोटे लाल पासी, राजेन्द्र प्रधान, रामप्रसाद ठेकेदार, महादेव यादव, जीतेन्द्र मौर्य, जंग बहादुर यादव, रामराज यादव, शत्रोहन प्रसाद, मतीन खान पूर्व प्रधान, रामप्रसाद पूर्व ब्लाक प्रमुख ने भी बैठकों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर संजय यादव प्रधान, जीतेन्द्र कुमार, शिवबरन, कमलेश, अमित मौर्य, डा0 भोला, शैलेन्द्र, कौशल यादव, हरीकिशन पूर्व प्रधान, हनीफ खान, ओम प्रकाश गौतम, मो0 खलील, बिन्दा पासवान, संजय मौर्य, शिवरतन, संतोष यादव, रामस्वरूप, धर्मेनद्र शर्मा, राशिद खाँ, महेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।