शिवाकांत अवस्थी रायबरेली : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, सदस्य विधान परिषद एस0आर0एस0 यादव के आकस्मिक निधन की खबर पर जनपद रायबरेली क...
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, सदस्य विधान परिषद एस0आर0एस0 यादव के आकस्मिक निधन की खबर पर जनपद रायबरेली के समाजवादियों में शोक की लहर फैल गयी। पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में शोक सभा का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि, शोक सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इ0 वीरेन्द्र यादव ने कहा कि, बाबू जी एक कुशल प्रशासक, योग्य संगठक एवं नेकदिल इन्सान थे, वह गरीबों, मजलूमों के मददगार एवं आम लोगों की भलाई के लिए जीवनभर प्रतिबद्ध थे। वह प्रशासनिक अधिकारी के रूप में सहकारिता की सभी शीर्ष संस्थाओं के प्रबन्ध निदेशक रहे, मुख्यमन्त्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर रहे, तदुपरान्त पार्टी में विभिन्न दायित्वों पर रहकर संगठन को मजबूती प्रदान किया, बाबूजी ने जीवन भर अनुशासित एवं निष्ठापूर्वक समतामूलक समाज की स्थापना के लिए कार्य किया।
बाबूजी को श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने कहा कि, उन्हें एस0आर0एस.0 यादव से सदैव कुछ नया सीखने को मिलता था, वह सदैव क्रियाशील रहकर उन्हें प्रेरणा देते थे, वे सदैव समाजवादी पार्टी के संगठन को सुचारू रूप से गतिशीलता देने के लिए प्रेरित करते थे।
शोक सभा में मुख्य रूप से विधायक डा.0 मनोज कुमार पाण्डेय, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, बछरावां विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज, आशा किशोर, सुरेन्द्र विक्रम सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्याम सुन्दर भारती, पूर्व अध्यक्ष रामदेव यादव, राम बहादुर यादव, डी.पी. पाल, मो0 इलियास, मो0 अरशद खान, रामसेवक वर्मा, श्रवण चैधरी, ओ.पी. यादव, मुकेश रस्तोगी, राजेन्द्र यादव, मो0 शमशाद, विनय यादव, चन्द्रराज पटेल, उमाशंकर चैधरी, नरेन्द्र सिंह, डा. जावेद, विनोद यादव, राजेश चन्द्रा, जागेश्वर यादव, नीलू पाण्डेय, मो. हसीन, रंजीत यादव, अखिलेश माही, मो0 फहीम, निर्मल अरविन्द चैधरी, मिश्रीलाल चैधरी, राजेश मौर्य, बुधेन्द्र सिंह, नदीम कासिम, अर्जुन यादव, जितेन्द्र मौर्या, रामकिशोर पुजारी, अरूण तिवारी, अशोक यादव, बब्बू गुर्जर, पीयूष यादव, दिनेश केसरूवा, रवीन्द्र सिंह, अतुल प्रधान, सौरभ यादव, कुलदीप यादव, राजू गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे। अन्त में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया कि, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख की घड़ी में दुःख सहने की ताकत दे।