जौनपुर में युवक की मृत्यु के बाद अचानक ससुराल पहुंची दूसरी पत्नी, ससुरालीजनों से हुई मारपीट
रियाजुल हक
जौनपुर: एत्मादपुर गांव में मृतक की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला को मृतक के परिजनों ने घर में घुसने से रोक दिया। महिला और मृतक के परिजनों से विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताते हैं कि क्षेत्र के एत्मादपुर गावं में राजनारायण पासवान का निधन 30 अगस्त को हो गया। राजनारायण की पहली पत्नी पुष्पा की मौत 2013 में ही हो चुकी है। दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला मुन्नी देवी ने गुरुवार को मृतक के घर में घुसने का प्रयास किया तो मृतक राजनारायण के भाई लल्लू पासवान के परिजनों ने महिला मुन्नी देवी को घर में घुसने नहीं दिया।
लल्लू पासवान पक्ष का कहना है कि महिला मृतक की पत्नी नहीं है और विगत 6 साल से पहली पत्नी पुष्पा के मौत के बाद यहां नहीं रह रही थी। दोनों पक्षों में नोकझोंक और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस बारे में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि मामला मृतक की सम्पत्ति में हक़ लेने का है। एक महिला मृतक की दूसरी पत्नी होने का दावा करते हुए हक मांग रही है जिसे मृतक के परिजन देने को तैयार नहीं है। वायरल वीडियो की बाबत उन्होंने कहा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment