शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: जनपद रायबरेली दिवानी न्यायालय में कोविड-19 कोरोना वायरस के दौरान जनपद के न्यायालय बन्द होने के कारण 19 सितम्बर के नियत अपराधी व सिविल वादों की तिथियां बढ़ा दी गई है। 19 अगस्त के नियत अपराधी व सिविल केसों की जनरल डेट 27 अक्टूबर 2020 नियत की गई है।
आपको बता दें कि, जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने जानकारी देते हुए बताया है कि, नोडल अधिकारी कम्प्यूटर, सहायक आदि को निर्देश दिये है कि, अपराधी व सिविल केसो पर आवश्यक कार्यवाही करें।
0 Comments