शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे पर बंधी दो भैंसे चोरी कर ली गई। भैंस मालिकों के द्वारा कोतवाली पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत करने की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के इमामगंज मजरे ज्योना गांव निवासी अय्यूब अली पुत्र इरशाद अली व अनवरगंज मजरे ज्योना गांव निवासी राम बरन पुत्र धन्नु उपरोक्त दोनों लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। रामबरन पुत्र धनु ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि, प्रार्थी की भैंस जो दरवाजे पर खूंटे से बंधी थी। जिसे बीती रात अज्ञात चोर चोरी कर ली। जब पीड़ित के अन्य जानवर रात लगभग 1:30 बजे चिल्लाने लगे, तो प्रार्थी की नींद खुली और उठकर देखा, तो भैंस खूंटे पर नहीं थी, प्रार्थी द्वारा रात 1:30 बजे से दिन में 11 बजे तक बहुत ढूंढा गया। परंतु भैंस का कहीं अता पता नहीं चल सका।
इसी प्रकार दूसरी घटना इमामगंज मजरे ज्योना गांव निवासी अय्यूब अली पुत्र इरशाद द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में कहा है कि, प्रार्थी की भैंस दरवाजे खूंटे से बंधी थी। जिसे अज्ञात चोर बीती रात चोरी कर ले गए। प्रार्थी जब नित्य क्रिया के लिए लगभग 2:00 बजे रात में उठा, तो प्रार्थी की भैंस खूंटे पर नहीं थी। उसने काफी खोजबीन की, परंतु उसका कहीं अता पता नहीं चल सका है। दोनों उपरोक्त भैंस मालिकों द्वारा कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
वहीं मामले में कोतवाली प्रभारी श्री राम ने कहा कि, घटना उनके संज्ञान में अभी नहीं आई है। यदि तहरीर मिलेगी, तो अभियोग पंजीकृत पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments