अमेठी: जन सुनवाई में 20 फरियादियों ने डीएम को दर्ज कराई अपनी शिकायत
आदित्य शुक्ला
अमेठी: लंबे समय से बंद पडी जनसुनवाई एक बार भी शुरू हुई है शासन के निर्देश पर कोरोना महामारी के बीच जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोशल डिसट्रेसिगं और हैंड सेनेटाइजर के बाद फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर अपनी फरियाद सुना रहे सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच अमेठी जिला अधिकारी अरूण कुमार अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव और उपजिलाधिकारी संजीव कुमार मौर्य समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को यथा शीघ्र समस्याओं के निराकरण का निर्देश भी दे रहे हैं
बताते चलें की मार्च माह के बाद और कोरोनावायरस महामारी सक्रमण के बीच शिकायतो के लिए आयोजित होने वाली जनसुनवाई पूरी तरीके से बंद थी लेकिन एक बार फिर अमेठी के जिला अधिकारी अरूण कुमार के साथ एडीएम और एसडीएम कलेक्ट्रेट सभागार में समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण कर रहे हैं। आज सुनवाई के क्रम में कुल 20 से अधिक फरियादियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं के निस्तारण की मांग की
वही कोरोना महामारी सक्रमण के बीच शिकायतो को लेकर जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया की सोशल डिस्टेनसिग और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जन समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण किए जा रहे जमीन भूमि विवाद के साथ अवैध कब्जे वसीहत के साथ ऋ्ण से सम्बन्धित विवादों की समस्याए सामने आ रही है
सभी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर विभागीय अधिकारियों को उनके निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए जा रहे साथ ही सभी विभागों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं की वे सभी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेकर तय नियत समय में उनके निस्तारण करें इसके बाद भी अगर किसी विभाग में शिकायतें लंबित मिलती है तो संबंधित विभागीय अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी