कोरोना से बेरोजगार हुए सैंकड़ों पत्रकार, कोरोना से महाराष्ट्र में 24 और कर्नाटक में 15 पत्रकारों की मौत हुई
कोविड-19 के कारण सैंकड़ों पत्रकार बेरोज़गार हो गए। सैलरी कम हो गई। अभी और नौकरियाँ जाएँगी। पत्रकारों के संगठन से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि दिल्ली में ही कई पत्रकारों के लिए राशन का किट दिलवाना पड़ा है। स्ट्रिंगर की हालत और ख़राब हुई है।
इस महामारी से महाराष्ट्र में 24 और कर्नाटक में 15 पत्रकारों की मौत हुई है। कहीं कोई डिटेल नहीं है। उसी तरह से 379 डॉक्टरों की मौत कोविड से हुई है। उनका भी डिटेल नहीं है। सब संख्या हैं।
Comments
Post a Comment