24 घंटे में यूपी में कोरोना के 2,41,439 नए केस सामने आये, जानिए सभी जिलों का हाल
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू हो रहे हैं। बुधवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 5,716 नए केस बढ़े। इसके बाद एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 56,459 हो गई है। 24 घंटे में 75 संक्रमितों की मौत हुई है। राहत की बात है कि इस अवधि में 4,687 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में अब तक 1,81,364 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मंगलवार को प्रदेश में 1,36,240 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 59,13,584 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। वहीं, राज्य में अब तक 2,41,439 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सीएम योगी ने कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में टेस्टिंग में वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं।
इन जिलों में सामने आए नए केस
लखनऊ में 720, कानपुर नगर में 387, प्रयागराज में 354, गोरखपुर में 259, वाराणसी में 242, गाजियाबाद में 122, गौतमबुद्धनगर में 142, बरेली में 125, मुरादाबाद में 126, अलीगढ़ में 138, झांसी में 40, मेरठ में 144, सहारनपुर में 120, बलिया में 55, देवरिया में 51, बाराबंकी में 70, जौनपुर में 59, अयोध्या में 83, रामपुर में 68, शाहजहांपुर 181, कुशीनगर में 57, आजमगढ़ में 50, आगरा में 84, महाराजगंज में 97, गाजीपुर में 38, हरदोई में 48, गोंडा में 41, लखीमपुर खीरी में 60, बस्ती में 33, मथुरा में 123, बुलंदशहर में 57, पीलीभीत में 57, सिद्धार्थनगर में 30, मुजफ्फरनगर में 78, उन्नाव में 46,इटावा में 54, सीतापुर में 50, बहराइच में 31, सुल्तानपुर में 30, चंदौली में 44, संत कबीरनगर में 20, प्रतापगढ़ में 47, बिजनौर में 56, हापुड़ में 34, अमरोहा में 39, कन्नौज में 21, मिर्जापुर में 27, सोनभद्र में 27, संभल में 10, फिरोजाबाद में 75, बदायूं में 32, मैनपुरी में 31, मऊ में 26, रायबरेली में 43, ललितपुर में 31, जालौन में 42, फर्रुखाबाद में 28, फतेहपुर में 26, अमेठी में 79, औरैया में 41, कानपुर देहात में 61, शामली में 49, भदोही में 04, बलरामपुर में 19, एटा में 37, कौशांबी में 11, बांदा में 53, बागपत में 09, कासगंज में 37, अंबेडकरनगर में 22, श्रावस्ती में 27, चित्रकूट में 22, हमीरपुर में 06, हाथरस में 17, महोबा में 13 रोगी सामने आए हैं।