सीओ ने मासूम के परिजनों के पोछे आंसू सीओ ने सख्त से सख्त कार्यवाही का दिया आश्वासन, घटनास्थल का लिया जायजा शिवाकांत अवस्थी शिवगढ़/रायबरेली: ...
सीओ ने सख्त से सख्त कार्यवाही का दिया आश्वासन, घटनास्थल का लिया जायजा
शिवाकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली: स्थानीय थाना क्षेत्र के बरजोर खेड़ा मजरे ढोढ़वापुर में 31 अगस्त और 1 सितंबर की रात अपनी मां के साथ सोए 3 वर्षीय मासूम का रहस्यमई ढंग से गायब हो जाना जिसका शव कुएं में मिला था, के मौत के कारणों का रहस्य अभी भी बना हुआ है।
आपको बता दें कि, मंगलवार की शाम घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे महराजगंज क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने मासूम मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बांधते हुए उनके आंसू पोंछे, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि, मासूम की मौत के असली कारणों का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा। उन्होंने कहा कि, इस घटना के पीछे अगर किसी का हाथ है, तो कानून के हाथ उसकी गर्दन तक अवश्य पहुंचेंगे। घटना को अंजाम देने वाला किसी भी सूरत में बच नहीं पाएगा। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।
विदित हो कि, 31 अगस्त और 1 सितंबर की रात शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बरजोर खेड़ा मजरे ढोढ़वापुर गांव में मां के साथ सो रहा, 3 वर्षीय मासूम कुलदीप रात्रि लगभग 3 और 4 बजे के बीच रहस्यमई तरीके से गायब हो गया था, जब सुबह लगभग 4 से लेकर शाम 4:00 बजे तक परिजन, ग्रामीण और पुलिस मासूम को आसपास खेतों, बागों, तालाबों, नहरों और कुओं में तलाशते रहे, जिसके बाद लगभग 4:15 पर मासूम का शव घर से करीब 300 मीटर दूर पश्चिम दिशा में नहर के किनारे जंगल स्थित कुएं के मिला। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था, जिसके बाद उन्होंने हत्या की आशंका जताई थी और दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की थी।
मासूम का शव मिलने के बाद थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि, मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, हालांकि सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।