ग्रेटर नोएडा में 4 करोड़ की चरस-गांजे के साथ 6 लोग गिरफ्तार, आरोपियों ने किया चौकाने वाला खुलासा
ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने 4 करोड़ों की चरस गांजा के साथ छह युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपित नॉलेज पार्क व ग्रेटर नोएडा के स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को नशीला पदार्थ बेचते थे। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर ग्रेटर नोएडा व बुलंदशहर के अनूपशहर से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है।
बीटा दो कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की पहचान काफिल, नईम, राधा किशन, मूलचंद, शिवम शर्मा और तरुण चौधरी के रूप में हुई है सभी आरोपित बुलंदशहर जनपद के रहने वाले हैं। तस्करों के कब्जे से 172 किलो गाजर 176 किलो भांग 42 किलो डोडा व साडे 10 किलो चरस बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ के करीब है।
पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि तस्करों केक ग्रेटर नोएडा में 500 से अधिक ग्राहक हैं उनमें करीब 400 कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राएं हैं जो कि चरस गांजा का सेवन करती है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह ने बताया कि भारी मात्रा में बरामद की गई नशे की सामग्री जब्त कर ली गई है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि तस्करों को यह सामान मिलता कहां से था।
वहीं, नोएडा के कोतवाली फेज तीन पुलिस ने जांच के दौरान सेक्टर 63 स्थित एबीसीडी चौराहे के पास से तीन युवकों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान राधेचरन निवासी बदायूं, रजनेश निवासी हाथरस और उस्मान निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई।
राधेचरन चोटपुर कॉलोनी में रहता है, जबकि दो अन्य आरोपित छिजारसी में रहते हैं। इनके पास से चोरी के आठ मोटर पंप और बिजली के तार बरामद हुए हैं। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपितों ने सेक्टर 63 के एफ ब्लाक स्थित एक फैक्ट्री में चोरी की थी।