आज मोदी जी की कोरोना से निपटने की सारी पोलपट्टी खुल गई
गिरीश मालवीय
याद है आपको ? लॉक डाउन को महीना भर बीत चुका था 23 अप्रैल कोरोना के बारे में एक ऐसी संस्था की रिपोर्ट आयी जिसके बारे उस दिन के पहले कोई जानता भी नहीं था कोरोना के असर को लेकर रिसर्च करने वाली अमेरिका की इस संस्था 'ग्लोबल डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कन्सल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस' के मुताबिक, दुनिया के अन्य 9 बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों की तुलना की गई थी
इस रिसर्च में यह पता लगाने का प्रयास किया गया है कि कोरोना वायरस से निपटने में कौन सा देश और उसके नेता का कैसा काम रहा है उनकी इस रिसर्च में पीएम मोदी कोरोना से जंग के दौरान दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे थे
उस दिन क्या ABP और क्या 'आज तक' सब दिन भर यही गाना गाते रहे कि इस जानलेवा वायरस को नियंत्रित करने में पीएम मोदी को दुनिया का सबसे प्रभावशाली नेता माना गया है. देश में महामारी पर लगाम कसने के लिए पीएम मोदी के फैसलों को पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है..........
लेकिन आज जब मोदी जी की कोरोना से निपटने में सारी पोलपट्टी खुल चुकी है एक दिन में 90 हजार केस आए है हम ब्राजील को पीछे छोड़कर दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोरोना प्रभावित देश बन चुकी है
तब किसी चैनल के मुँह से कोई बोल नहीं फूट रहा है सब चुप्पी साध कर बैठ गए है क्यों भाई ! जब तुम कोरोना के खिलाफ जंग में उस दिन मोदी जी को बेस्ट बता रहे थे तो आज वर्स्ट बताने में क्या समस्या है ?