शिवाकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: चालकों की लापरवाही तथा तेज रफ्तार के चलते लखनऊ इलाहाबाद मार्ग दिन पर दिन दुर्घटना जोन बनता जा रहा है। चालकों की लापरवाही के चलते 55 वर्षीय वृद्ध को अपनी जान गवानी पड़ी।
आपको बता दें कि, घटनाक्रम के अनुसार ओम प्रकाश पुत्र रामेश्वर उम्र 55 वर्ष निवासी नीम टीकर सरोरा मोड़ के पास साइकिल से अपने खेतों से घर आ रहे थे, तभी लखनऊ की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा 55 वर्षीय व्यक्ति को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामले में थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments