मथुरा में बारिश का कहर: पानी के तेज बहाव में कार सहित कई वाहन यमुना नदी में डूबे
मथुरा। भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में शुक्रवार शाम को तेज बारिश कहर बन गई। महज एक घंटे की बारिश में ही सड़कों पर सैलाब की तरह बहने लगा। इसी दौरान ढलान पर खड़ी एक कार के साथ ही दो एक्टिवा, चार बाइक तथा एक रिक्शा भी यमुना नदी में जाते तेज बहाव के पानी की चपेट में आ गए। कार सवार ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचा ली। सभी वाहन युमना नदी में समा गए।
मथुरा में शुक्रवार शाम करीब एक घंटा की मूसलाधार बरसात के दौरान शहर में एकत्र पानी में तेज बहाव आ गया। गलियों के तेज बहाव वाली छोटी नहर का रूप लेने के कारण एक कार तेज बहाव में बह गई। उसमें सवार ने छलांग लगाकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। लाख कोशिशों के बाद भी जब वह कार को बहाव से नहीं निकाल पाया तो उसने अपनी जान बचाने के लिए पानी के तेज बहाव में ही छलांग लगा दी।
मथुरा में मूसलाधार बारिश ने मथुरा नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। एक घंटे की बारिश में ही सड़कों पर सैलाब बहने लगा। यमुना नदी के किनारे स्वामी घाट इलाके में एक कार बारिश के बाद सड़क पर आए सैलाब में बह गई।
एक व्यक्ति अपनी कार से शाम के समय किसी संवासिनी को नारी निकेतन छोड़कर वापस लौट रहा था। इसी बीच उसकी कार पानी के तेज बहाव में फंस गई। कार बहने लगी। उसकी लाख कोशिशों के बाद भी जब वह कार को बहाव से नहीं निकाल पाया तो उसने अपनी जान बचाने के लिए पानी के तेज बहाव में ही छलांग लगा दी। इसके साथ ही गली में खड़ी दो एक्टिवा के साथ चार बाइक तथा एक रिक्शा भी बहाव की चपेट में आ गया। सभी वाहन सीधा यमुना नदी में समा गये।