लड़की की आवाज में रात भर बुजुर्ग से की अश्लील बातें, कॉल रिकॉर्ड कर किया ब्लैकमेल...
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला पुलिस थाने के अल्लादीन गांव में एक अनूठा मामला सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ लड़की बनकर फ़ोन पर अश्लील बातें कर ऑडियो रिकॉर्ड कर ली। फिर ब्लैकमेलिंग के जरिए हजारों रुपए हड़प लिए।
बाद में और अधिक रुपए नहीं देने पर पीड़ित व्यक्ति के साथ मारपीट भी की गई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित व्यक्ति राम कुमार ने आरोपी बुगला खा, मकबूल खा सहित अन्य पर ब्लैकमेल करने व मारपीट का आरोप लगते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित व्यक्ति के परिजन ने बताया कि अल्लादीन गांव निवासी बगुला , मकबूल, अलादीता खान सहित 16 अन्य जनों ने लड़की की आवाज में पहले उसे अश्लील और मीठी-मीठी बातों में फंसाया। फिर अश्लील बातें कर ऑडियो रिकॉर्डिंग कर ली।
इसके बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे और रुपयों की मांग की। पहली बार 20 हजार रुपए मांगे तब पीड़ित व्यक्ति ने इज्जत व डर के चलते आरोपियो को 20 हजार रुपये दे दिए।
ऑडियो रिकॉर्डिंग का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने फिर 40 हजार रुपए की डिमांड की, मगर पीड़ित व्यक्ति ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इस दौरन आरोपियों ने पीड़ित व्यक्ति को अज्ञात जगह बुलाकर उसके साथ मारपीट की। उसका वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
बीकानेर के खाजूवाला थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि राम कुमार ने बुगला खां, मकबूल खां सहित अन्य पर ब्लैकमेल व मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है।