अमेठी में खुली विकास की पोल, जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नहीं हुआ सड़क का निर्माण
आदित्य शुक्ला
अमेठी-अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भले ही बड़े बड़े विकास का दावा किया जाए लेकिन अमेठी में ऐसे भी गांव है जहा बरसात में सड़को के साथ गांव वालों को अपनी बदहाली के आशू रोना पड़ता है हैरान कर देने वाली बात तो ये है की खुद जिले के जिला अधिकारी के आदेश के भी किसी जिम्मेदारो ने सड़कों के मरम्मती करण का काम कराना तो दूर गांव तक जाना उचित नहीं समझा अब ऐसे हालात में बदहाल सड़कों के साथ गांठभर पानी में एक तरफ लोगों को आने जाने की समस्या हो रही वही मामला गांव के ग्राम प्रधान से लेकर जिले के जिम्मेदारो के संज्ञान में होने के बाद भी सड़क के हालात जस के तस हैं
पूरा मामला गौरीगंज विकासखंड गांव के पूरे रिशाल पहाड़गंज गांव का है जहां गांव के मुख्य रास्ते से लेकर गांव के अन्दर तक के रास्तों में पानी भर गया है गांव के स्थानीय लोगों के साथ कई अन्य जिम्मेदारो ने भी खराब सड़क और जलभराव की समस्या से ग्राम प्रधान और विभागीय अधिकारियों के साथ खुद जिले के जिला अधिकारी अरूण कुमार को अवगत कराया लेकिन अफसोस जिला अधिकारी के आदेश के बाद भी ना तो सड़क मरम्मत हुई ना ही किसी जिम्मेदार ने गांव तक जाने की जहमत उठाई
गांव निवासी जय प्रकाश शुक्ला और गांव निवासी विपिन शुक्ला कहते हैं की सड़क लगभग 2 सालो से खराब है जलनिकासी की व्यवस्था ना होने के कारण बरसात का पानी रास्ते में भर जाता है जिससे हम सबको आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन अब तक ना प्रधान ने समस्या दूर कराई ना ही कोई हल निकला
वही इस पूरे मामले पर जब जिले के खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है इसकी जांच कराकर जो भी यथाउचित कार्यवाही होगी वो की जाएगी