शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस के मौके पर जगह-जगह भाजपाइयों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस के मौके पर जगह-जगह भाजपाइयों ने कार्यक्रम आयोजित कर उनके दीर्घायु होने की कामना की। ब्लॉक परिसर में प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने हवन पूजन कर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना करते हुए उनके सदैव स्वस्थ रहने का भी प्रार्थना की।
आपको बता दें कि, इस मौके पर प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठिन दौर में देश को एक नई दिशा दी है, देश चतुर्दिक प्रगति की ओर बढ़ रहा है। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर प्रधानमंत्री मजबूत भारत का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने ईश्वर से कामना करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री सदैव स्वस्थ रहें लंबी उम्र तक देश की सेवा करते रहे।
इसी क्रम में लोगों में मिठाइयां बांटकर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में युवा नेता अनुज मौर्य, अशोक सिंह, महेश प्रसाद बीडीसी, रामधन आदि भी मौजूद रहे।
उधर हलोर कस्बे के ब्रह्मचारी हनुमान कुटी पर आयोजित कार्यक्रम में हवन पूजन कर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा समेत कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई कि, 70 वर्ष की उम्र में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक युवा की तरह लोगों की सेवा कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, पिछड़ा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष पवन साहू, भाजपा जिला प्रतिनिधि अवधेश मिश्रा, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश वर्मा, आईटी सेल के संयोजक मनीष सिंह, विकास लोधी, योगेंद्र मिश्रा, दिनेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
इसके बाद भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। तत्पश्चात भाजपाई सीएचसी महराजगंज पहुंचे जहां प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर भावेश कुमार की देखरेख में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए।