फीस के लिए अब कॉलेजों ने बनाना शुरू किया दबाव, छात्रों ने कहा लॉकडाउन के कारण मिले छूट
ग्रेटर नोएडा। स्कूलों के बाद अब कॉलेजों ने फीस जमा कराने के लिए छात्रों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। ई मेल, वाट्सएप व फोन कर फीस जमा करने के लिए बोला जा रहा है। फीस न जमा करने पर अतिरिक्त चार्ज लगाने व ऑनलाइन कक्षा से वंचित करने का दबाव बनाया जा रहा है। छात्रों ने डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि व कॉलेज प्रबंधन से कोरोना काल को देखते हुए फीस में छूट देने की मांग की है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है।
नॉलेज पार्क के कॉलेज होली के बाद से बंद चल रहे हैं। विभिन्न कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्रों को छोड़कर अन्य को प्रमोट किया जा चुका है। अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं आठ सितंबर से शुरू हो रही हैं। अन्य छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं।
अधिकतर छात्रों ने फीस जमा नहीं की है। फीस नहीं आने से स्टाफ की सैलरी देने में कॉलेजों के सामने परेशानी आने लगी है। फीस के लिए स्टाफ दबाव बना रहा है। ऐसे में अब कॉलेजों ने फीस जमा कराने के लिए मेल के साथ ही फोन कर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
परेशानी का हवाला देकर छात्र फीस कम करने की मांग कर रहे
लॉकडाउन के बाद से परिवार के सामने आने वाली विभिन्न परेशानी का हवाला देकर छात्र फीस कम करने की मांग कर रहे हैं। छात्र विवेक व मनोज का कहना है निर्धारित समय तक फीस न जमा करने पर अतिरिक्त चार्ज लगाने का दबाव बनाया जा रहा है। मेल कर विवि व कॉलेज से निवेदन किया गया है कि फीस में छूट दें। मांग की गई है कि बीस फीसद तक छूट दें। अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।