अमरोहा में कारोबारियों की लापरवाही से हुई तीन मजदूरों की मौत
मोहम्मद आसिफ
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कारोबारियों की लापरवाही के चलते आये दिन मजदूरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है जिसके चलते पुलिस बिभाग से लेकर जिले के आलाधिकारी आँखे मूंदे बैठे है बात की जाये तो जिले का दमकल बिभाग भी चेन की नींद सोया हुआ है
जिसके चलते घनी आबादी में मनको को ताक पर रख कर जिले के व्यापारी कारखाना संचालित कर रहे है जिससे आज भी एक बड़ा हादसा अमरोहा में हो गया जिसके चलते कारखाने में तीन मजदूर बायलर फटने से आग में झुलस गए हादसे में एक मजदूर की मोके पर ही जलेकर दर्दनाक मौत हो गयी तो दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए फैक्ट्री में हादसे में बना मकान छतिग्रस्त हो गया
कारखाने के पास खड़ी बाइके भी कंडम हो गयी सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों मजदूरो को निकला इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा अमरोहा के रहने वाले मजदूर की मौत हो गयी आग में झुलसे एक मजदूर को हायर सेंटर रेफर किया गया है जहा उसकी हालत नाजुक बनी है
पूरा मामला अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के कैलसा मार्ग का है अमरोहा का रहने वाला एक कारोबारी ने एक घनी आबादी में स्टेप्लाइजर और इन्वेर्टर की बॉडी बनाने का कारोबार करता है इसके चलते मकान में कारखाना चला रखा है जिसमे बिल्डिंग से लेकर अन्य कार्य किया जाता है इसमें दर्जनों मजदूर काम करते है
कारखाने के रूप में मकान के अंदर और दो मंजिला में काम किया जाता है दो मंजिला में बिल्डिंग करने वाली मशीन बॉयलर में आग लगी जिसमे आग लगने से बॉयलर फटने से काम कर रहे मजदूर झुलस गए बिस्फोट होने से दो मंजिला मकान की दीवारे भी गिर गयी
तीन मजदूर हादसे में झुलस गए जिसमे एक मजदूर की मोके पर ही मौत हो गयी एक मजदूर की हालत नाजुक बनी है घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया घायल मजदूर को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है