अमरोहा: न्याय न मिलने पर वृद्ध ने की आत्मदाह की कोशिश
मोहम्मद आसिफ
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में एक बृद्ध को न्याय ना मिलने पर आज कलेक्ट्रेट पर आत्मदाह की कोशिश की जिसमे जिले के प्रशासन में हड़कंप मच गया सुचना पर पहुंची पुलिस ने बृद्ध को हिरासत में ले लिया बृद्ध का एक मकान को लेकर विवाद चल रहा है
जिसमे बृद्ध ने पुलिस बिभाग में तैनात हेडकास्टेबल योगेश शर्मा ने पुलिस की मिली भगत करके बृद्ध को परेशान करा रखा है जिसमे बृद्ध जिले के अधिकारियो से न्याय न मिलने आत्मदाह की चेतावनी दी है अधिकारियो का कहना है की जमीनी विवाद है जांच करके कार्यवाही की जाएगी
पूरा मामला अमरोहा जनपद के कोतवाली अमरोहा नगर के मोहल्ला जय ओमनगर का है निवासी बृद्ध विजय कुमार का योगेश शर्मा का एक माकन को लेकर विवाद चल रहा है जिसमे योगेश शर्मा पुलिस बिभाग में हेडकास्टेबल के पद पर है
योगेश ने अपनी पत्नी सुनीता शर्मा से झूठी मौखिक सुचना देकर पुलिस की मिलीभगत से बृद्ध विजय कुमार पर आरोप लगाते हुए उसे पुलिस से परेशान करने का आरोप लगाया है जिसके चलते न्याय के लिए और अपने माकन को कब्जा मुक्त के लिए अधिकारियो से न्याय की गुहार लगा रहा था लेकिन अधिकारियो से न्याय न मिलने पर आज कलेक्ट्रेट पर पीड़ित बृद्ध ने आत्मदाह का प्रयास किया
सुचना पर पहुंची पुलिस ने बृद्ध को हिरासत में ले लिया पीड़ित बृद्ध ने कहा की न्याय न मिला तो अगले कुछ दिनों में आत्मदाह कर लेगा जब इस मामले पर हमने न्याय न मिलने पर पीड़ित के आत्मदाह के बारे में जाना तो जिलाधिकारी ने एक प्रोपर्टी का विवाद बताते हुए जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है