स्वस्थ माँ व बच्चों से ही सशक्त और समृद्धशाली परिवार व राष्ट्र तथा समाज बनता है-DM वैभव शिवाकांत अवस्थी रायबरेली: जिलाधिकारी वैभव श्रीव...
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि, स्वस्थ समाज की कुंजी पोषण की जागरूकता है, कोविड-19 वायरस के संक्रमण और बचाव को देखते हुये राष्ट्रीय पोषण माह जो 30 सितम्बर तक चलेगा, इस कुपोषण से मुक्ति के लिए 0-5 वर्ष के बच्चों के साथ ही महिलाए किशोरियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा जरूरी है। इसके लिए सुपोषित जनपदए प्रदेश के लिए प्रत्येक नागरिक की सहभागिता जरूरी है।
आपको बता दें कि, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि, स्वस्थ माँ और बच्चों से समर्थ, सशक्त और समृद्धिशाली राष्ट्र का निर्माण होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत दिवस आयोजित वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से स्पष्ट निर्देश दिया है कि, राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन बच्चों महिलाओं किशोरिया, जो कुपोषित है उनके स्वास्थ से जुड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम है। जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इसके अलावा मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिये कि, पोषण के स्तर को बेहतर करने के लिए कुपोषित परिवारों को जिनके पास गाय रखने का स्थान उपलब्ध है, तथा गाय पालन के इच्छुक है, उन्हे निराश्रित गौवंश आश्रय स्थलो से गाय उपलब्ध करायी जाये। गाय के भरण पोषण के लिए प्रति गाय प्रतिमाह 900 रूपये भी प्रदान किए जाये। उन्होने सभी एसडीएमए, बीडीओ तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि, मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना जिसमें पूर्व में ही व्यवस्था है, जिसका अनुपालन करते हुये कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि, कुपोषित ऐसे परिवारो को अच्छा पोषण उपलब्ध कराने के लिए किचन गार्डेन विकसित करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाये।