मोहम्मद आसिफ उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला थाना पुलिस ने पुरानी मारपीट का बदला लेने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आ...
मोहम्मद आसिफ
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला थाना पुलिस ने पुरानी मारपीट का बदला लेने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
बता दें कि अमरोहा जनपद के गजरौला थाना प्रभारी की मानें तो थाना क्षेत्र के गांव कुंदेना चक में एक युवक का शव मिला था जिसकी पहचान गाजियाबाद जनपद के लोनी के रहने वाले अनमोल के रूप में हुई पुलिस ने तफ्तीश में पता लगाया कि अनमोल दिल्ली में ऑटो रिक्शा चलाता था और उसका ऑटो रिक्शा चलाते समय बीते 4 महीने पहले अपने साथ के ऑटो चालक यशपाल से सवारी बैठाने को चलते झगड़ा हो गया था
अनमोल ने यशपाल से ₹700 छीन लिए थे बस इसी बात का बदला लेने के लिए यशपाल ने पूरी कहानी रच डाली और अनमोल की हत्या का प्लान बना डाला ,और यशपाल ने इसके लिए अपने साथ ही धारा और नन्ने की मदद ली और अनमोल के ऑटो को ₹600 में गंगा नहाने के लिए ब्रजघाट के लिए बुक किया
जहां गंगा स्नान के बाद उन्होंने अनमोल से बताया कि वह लोग नन्हे बहन की ससुराल गांव कुदेना चक जाना चाहते हैं जिसके बाद अनमोल को लेकर नन्हे की बहन के गांव चल दिया जैसे ही वो लोग नन्हे बहन के ससुराल के गांव के रास्ते पर पहुंचे तो अभियुक्त गणों ने पेशाब का बहाना कर थ्री व्हीलर को रुकवा लिया और अनमोल की बास के डंडों से पीट-पीटकर व तार से गला घोट कर हत्या कर दी
लाश को एक खेत मे फेककर नन्हे की बहन के घर पहुंच गए वहां उसके जीजा के साथ उन्होंने खाना खाया और हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे और अन्य सामान को जंगल में फेंक दिया और वापस गाजियाबाद चले गए इस पूरे मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके नाम में यशपाल और रामअवतार हैं पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए इनको जेल भेज दिया गया है