शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के जमुरावा गांव में बुधवार को 35 वर्षीय युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग ने गांव में टीम भेजकर सर्वे कराया।
आपको बता दें कि, कोरोना प्रभारी कमल श्रीवास्तव ने बताया कि, टीम ने 99 घरों में जाकर 584 लोगों का सर्वे किया है। सर्वे रिपोर्ट मिलते ही बृहद रूप में लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। वहीं आज सीएचसी महराजगंज में 25 लोगों का एंटीजन किट द्वारा टेस्ट किया गया, सभी नेगेटिव पाए गए।
0 Comments