निवर्तमान कोतवाल के विदाई समारोह में अरुण कुमार सिंह को पुष्छगुच्छ देते हुए निवर्तमान कोतवाल को दी गई भावभीनी विदाई शिवाकांत अवस्थी महरा...
निवर्तमान कोतवाल के विदाई समारोह में अरुण कुमार सिंह को पुष्छगुच्छ देते हुए
निवर्तमान कोतवाल को दी गई भावभीनी विदाई
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए महराजगंज कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी की मौजूदगी में स्थानान्तरित/निवर्तमान कोतवाल अरुण कुमार सिंह को आज अधिकारियों कर्मचारियों, समाजसेवियों पत्रकारो ने जहां भावभीनी विदाई दी, वहीं उनके कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की।
आपको बता दें कि, निवर्तमान कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने अधिकारियों/कर्मचारियों को आहवान किया कि, वे कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए स्वय व दुसरों को सुरक्षित रखे, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मिलजुल कर टीम भावना से अपने कार्यो को ईमानदारी, लगन, मेहनत के साथ करें। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो, तो उसे वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लायें। उन्होंने कहा कि, यहां के अधिकारियों/कर्मचारियों स्वयं सेवी संस्थाओं ने अयोध्या फैसला, सीसीए, कोविड-19 कोरोना वायरस व अन्य कार्यो को सम्पन्न कराने में टीम भावना के भांति तन मन धन से सहयोग कर अहम भूमिका निभाई है।
स्थानान्तरण एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, पूर्वोजो द्वारा कहा गया है कि, जो पानी बहता रहता है, वह खराब नही होता हैं, और जो रूक जाता है वह दूषित होने लगता है। इसलिए हमेशा पानी के भांति बहते रहना है। यही जीवन है, यही जीवन की निरन्तरता है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व पत्रकारगण ने निवर्तमान कोतवाल अरुण कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ देकर भावभीनी विदाई दी, और कहा कि, कोतवाल अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में महराजगंज कोतवाली में लगभग 7 महीने के कार्यकाल में तमाम ऊचाईयों को छुआ, तथा तमाम खुलासों के साथ कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हुए अनेक उपलब्धियाॅं हासिल की जो प्रशंसनीय है।
मौके पर भाजपा नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता विद्यासागर अवस्थी, भाजपा नेता पवन साहू, प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव और उनकी पूरी टीम, भाजपा नेता नीलू सिंह, करणी सेना के जिलाध्यक्ष ऋषि सिंह, भाजपा नेत्री सुधा अवस्थी, नेहा मिश्रा, एसएसआई प्रमोद कुमार, जमुना प्रसाद त्रिपाठी, विभाकर शुक्ला, रामबदन, मनोज यादव, सनोद कुमार, नरेंद्र वर्मा, मुकेश कुमार, नीता सिंह, पुष्पा आदि ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र तथा अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।