सुशांत सिंह राजपूत केस की दशा और दिशा दोनों बदल गई हैं...
गिरीश मालवीय
सुशांत सिंह केस की दशा और दिशा दोनों बदल गयी है लेकिन आश्चर्यजनक रूप से वही किरदार बार बार घूमफिरकर सामने आ रहे है .....यह वही सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनियों वाला खेल है जिसका जिक्र मैंने 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सुशान्त सिंह' में किया था.......
आपको याद होगा मैंने उस पोस्ट में क्वान सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का जिक्र किया था कल NCB ने क्वान की पार्टनर जया साहा से पूछताछ की है जया क्वान में टेलेंट मैनेजमेंट को लीड करती है ओर बड़ी पोस्ट पर है यही क्वान सुशांत सिंह राजपूत का भी कामकाज देखती थी दिशा सालियान भी इसकी प्रतिद्वंद्वी कम्पनी कॉर्नर स्टोन में काम करने से पहले क्वान में ही काम करती थी
कल जिन दो अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर के नाम ड्रग्स एंगल में सामने आए है उनका सारा काम भी क्वान ही देखती थी अब सबसे दिलचस्प बात जान लीजिए क्वान जो देश की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कम्पनी है इसके मालिक अब संभवत सलमान खान है
2018 में मीटू के बाद क्वान एंटरटेनमेंट के प्रमुख अनिर्बान दास ब्लाह को इस्तीफा देना पड़ा ( सुशान्त सिंह अनटोल्ड स्टोरी मे इसके बारे में विस्तार से लिख चुका हूँ ) अनिर्बान दास ब्लाह पर जिन चार लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था उसमे से एक दीपिका पादुकोण की पीआर भी संभालती थी
क्वान को जो कंपनी होल्ड करती है उसका नाम है बिग बैंग मीडिया वेंचर्स यह कंपनी मधु मंतेना की है 2018 में अर्निबान प्रकरण सामने आने के बाद सलमान खान की टैलेंट एजेंसी यूबीटी ने इसमे एक बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली और वह इसकी को-ओनर बन गई थी इसमें क्वान की बाकी एंटरप्राइजेज भी शामिल थे जिसमें प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन, रेस्त्रां और थीम पार्क्स का काम देखा जाता है,यह सब 2018 से सलमान की एजेंसी के अंडर में है
मधु मंतेना अनुराग कश्यप के पुराने साथी रहे हैं दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान ये सारी हीरोइन का कामकाज क्वान ही संभालती है.......अनुराग ओर उनकी पत्नी कल्कि का कामकाज जया साहा ही देखती थी
KWAN की टीम 120 लोग है जो विभिन्न सितारों का ओर क्वान से जुड़ा अन्य कामकाज संभालते है इस कंपनी में कुल भागीदारों की संख्या अब 11 है। जिसमे आशु नाइक, नंदिता सचदेव, जया साहा, जोवन मार्टिन्स, अविनाश बिदिया और क्षितिज मेहता है
क्वान के अलावा एक दूसरी एजेंसी है 'ब्लिंग एंटरटेनमेंट' ब्लिंग एंटरटेनमेंट के ओनर निर्माता अतुल कस्बेकर है और ब्लिंग कंगना रनाउत, विद्या बालन जैसे सेलेब्स के काम को संभालती है.
ये एजेंसिया ही डिसाइड करती है कि मिडिया में इन सेलेब्रिटीज़ के बारे में क्या छप रहा है, कहां छप रहा है और उसे कैसे ठीक करना है ये जिम्मेदारी पीआर मैनेजर्स की होती है. कई बार सेलेब्स इंडिविजुअल पीआर रखते हैं तो कई बार पीआर कंपनियों के साथ डील कर लेते है.....
साफ नजर आ रहा है कि भारत की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी KWAN के पीछे हाथ धो कर जाँच एजेंसियों ओर मीडिया पड़ी हुई है, ओर चूँकि यह सलमान खान की होल्डिंग वाली कंपनी है इसलिए फिलहाल किसी की इनसे सहानुभूति नही है........