मोहम्मद आसिफ
अमरोहा: युवक की हत्या कर शव बाग में फेंका दिया, शव मिलेने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
अमरोहा जनपद के कोतवाली हसनपुर क्षेत्र के सिहाली जागीर निवासी एहसान खा पुत्र अजर खा शुक्रवार सुबह दस बजे अपने घर से बाग में गया था शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार वालों को चिंता हुई तो उन्होंने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
शनिवार की सुबह युवक का शव गजरौला थाना क्षेत्र के जंगलों में आम के बाग में पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर चोट के काफी निशान है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक को कहीं दूसरी जगह मार कर शव को बाग में फेंका है शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी की। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है कार्यवाही में करने में जुटी है
0 Comments