सौमित्र रॉय की फेसबुक वाल से
जबसे अर्नब गोस्वामी ने अपने रिपब्लिक चैनल में एक्शन का तड़का डाला है, एंकरिंग और रिपोर्टिंग में क्रांति आ गई है।
नीचे वीडियो में रिपोर्टर को पुलित्ज़र देने का मन कर रहा है।
जबरदस्त! जल्दी ही कैमरे के सामने क्लेप होंगे। कंगना एपिसोड टेक 2 एक्शन की आवाज़ भी सुनाई देगी।
मुमकिन है कि रिपोर्टर की गतिविधि को देखकर आवारा कुत्ता उसे काट ले।
या कोई पीट दे। लेकिन टीआरपी के लिए इतना तो करना ही होगा। अपने पीएम भी तो कितना कुछ करते हैं।
फिर स्टूडियो में ड्रामा Ideation सेल भी बनाना होगा कि किस तरह की रिपोर्टिंग पर कैसे ड्रामा करना है।
आपको याद होगा कि कुछ माह पहले मुम्बई में तूफान की रिपोर्टिंग करने वाला जानबूझकर हवा में उड़ने की एक्टिंग कर रहा था।
मुझे चिंता है ओवरवेट रिपोर्टरों की। वे जल्दी वज़न हल्का करें।
इस देश में बहुत कुछ करने की गुंजाइश है। 😉😁😀
ये रिपोर्ट है या जोकर। 😂😂 pic.twitter.com/9lLttrgz1h
— Jatinder Kumar ( Tony ) (@tonyJatinder9) September 17, 2020
0 Comments