मोहम्मद आसिफ यूपी के अमरोहा कप्तान पुलिस बल लेकर जब बुलेट राजा बने तो लोगो में हड़कम्प मच गया हाइवे पर पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने ऑपरेशन ब...
मोहम्मद आसिफ
यूपी के अमरोहा कप्तान पुलिस बल लेकर जब बुलेट राजा बने तो लोगो में हड़कम्प मच गया हाइवे पर पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने ऑपरेशन बुलेट अभियान के तहत वाहन चैकिंग की मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया
इस दौरान उन्होंने वाहन चेकिंग के साथ-साथ संदिग्ध लोगों की चेकिंग की और शराब की दुकानों के पास भी चेकिंग अभियान चलाया कुछ संदिग्धों लोगो ओर वाहनों को हिरासत में भी लिया गया है
एक समय पुलिस बिभाग में ऐसा भी आया जब दरोगा अपनी बुलट लेकर सूचना अन्य मामलों में जय करते थे तब लोग बुलेट की आवाज सुनकर अपने घरों में कैद हो जाते थे आज के दौर में शरारती बाइक लेकर हुड़दंग करते है जिसको लेकर अमरोहा कप्तान ने शाम ढलते ही जिले में बुलेट अभियान चलाया
जिसमे पुलिस के जवान सड़को पर उतरे और संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की ओर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टाडा ने बताया कि ऑपरेशन बुलेट अभियान के अंतर्गत आज बुलेट मोटरसाइकिल पर जाकर गजरौला कस्बे में चेकिंग की गई है हाईवे से लेकर के बस्ती की गलियों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया है
लोगों को रोककर उनकी गाड़ियों की और उनकी चेकिंग की गई है संदिग्ध लोगों की तलाश के लिए या अभियान चलाया गया उसका नाम था ऑपरेशन बुलट इसमें अमरोहा जनपद कि प्रत्येक थाना पुलिस को बुलेट मोटरसाइकिल पर जाकर संदिग्ध लोगों का चयन करना था इसमें शराब की दुकान और वाहन और अन्य चीजें भी शामिल है उन्होंने बताया कि जो बाइकर्स गैंग बनाकर घूमते हैं खासतौर पर अभियान उन पर लगाम लगाने के लिए चला गया है