CBI जाँच से सामने आया सुशांत सिंह राजपूत का चौंका देने वाला सच
गिरीश मालवीय
सुशान्त केस में जब से सीबीआई जाँच शुरू हुई है तब से रिया चक्रवर्ती का तो कुछ नही बिगड़ा पर सुशान्त की फैमिली की सारी पोल पट्टी जरूर खुल गयी है....अब पता लगा है कि सुशांत की मानसिक स्थिति के बारे में परिवार को पहले से ही जानकारी थी.
व्हाट्सएप चैट के रिकॉर्ड में यह बात सामने आई है कि सुशांत की बहन प्रियंका इलाज और दवाओं के बारे में बातचीत कर रही थीं. जबकि सुशांत के पिता ने पटना में दर्ज FIR में दावा किया है कि उन्हें अपने बेटे के मानसिक रोग के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि बिना उनकी जानकारी के बेटे का मानसिक इलाज कराया जा रहा था.......यानी इस झूठ की सच्चाई सामने आ गयी है
सीबीआई ने एक हफ्ते के अंदर मामले पर काफी गहरी छानबीन की है ओर अब सीबीआई ने हत्या के एंगल से भी केस की जाँच बन्द कर दी है अब आत्महत्या में परिवार के रोल को भी देखा जा रहा है
सीबीआई ने सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी पर शिकंजा कसा है. श्रुति के वकील की तरफ से स्टेटमेंट आया है जिसमें उलटा सुशांत की बहनों पर ही तरह-तरह के आरोप लगाए गए हैं. सुशांत की बहनें सुशांत को कंट्रोल में रखती थीं ताकि उसकी प्रॉपर्टी हासिल कर सकें. उसकी बहन प्रियंका सुशांत के पैसों से महंंगे गहने खरीदती थीं.
यह भी पता चला है कि सुशांत सिंह राजपूत के एक स्टाफ मेंबर ने सुशांत की तीन बहनों को बात करते हुए सुना था कि सुशांत को उनके साथ आने तो दो. फिर पूरी प्रॉपर्टी उनकी हो जाएगी. ये बात सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंच गई. इसके बाद से सुशांत ने अपनी बहनों के साथ ना जाने का फैसला किया. उनकी बिजनेस क्लास का टिकट कैंसल कर दिया गया......
साफ है कि इस केस में शुरुआत से परिवार को जितना भोला भाला दर्शाया जा रहा था वह वास्तव में उतना है नही !.....