जानिए Hot kisses और Bites से कैसे करें अपने रोमांस पार्टनर को बेड पर Turn On
Hot Kiss and Bite on Bed- यहां इस आर्टिकल (article) में हम बता रहे है कि कैसे महिलाएं बेड (women’s on bed) पर सिर्फ अपने किस, बाइट (bite) और अपनी बातों के जरिए पार्टनर को सम्मोहित (attract) कर सकते हैं।
लवमेकिंग (lovemaking) के दौरान एक कपल काफी कुछ इंटरेस्टिंग चीजें (interesting things) करके एक दूसरे को सम्मोहित करके इस लव सेशन (love session) को और भी इंटरेस्टिंग बना सकते है। पहली बार लव-मेकिंग करने वाली लड़कियों (girls) के लिए खास बातें खासकर महिलाएं (especially women’s) चाहे तो वो अपनी अदाओं का जादू (magic of their attitude) चला कर अपने पार्टनर को अपना दीवाना बना सकते हैं।
सेक्स के वक्त इन 7 गलतियों की वजह से महिलाओं को नहीं मिल पाता है पूरा प्लेजर
यहां कुछ ऐसे ट्रिक है. (few tricks) जिसकी मदद तो बेड पर लव सेशन के दौरान पुरुष अपने पार्टनर. (partner) के सामने सम्मोहित (attract) करने के मामले में खुद को कमत्तर समझ सकते है।
एक परफेक्ट किस – A Perfect Kiss-
एक परफेक्ट किस मूड. (mood) बनाने के लिए बिल्कुल (perfect trick) सही ट्रिक है। बेड. (on bed) पर महिलाएं अपने साथी के होंठों (lips) पर या बॉडी के दूसरे पर पार्ट. (other part) पर किस करके उनको टर्न-ऑन. (turn on) कर सकते है ताकि वो आपके किस को ज्यादा एंजॉय. (enjoy) करे और इस लव सेशन में हर दूसरे पल में आपके किस का इंतजा.र (wait) करते रहें।
ईयरलोब करना न भूले – Do Not Forget Earlob-
लव सेशन के समय कान के पास जाकर एक प्यार से किस. (lovely kiss on ear) करना ही काफी होगा आपके साथी को टर्न- ऑन करने के लिए। गले और कंधे. (throat and shoulder) के पास हल्की सी बाइट करके और उनको किस करके अपने पार्टनर को लवमेकिंग. (ready your partner for lovemaking) के लिए तैयार कर सकते हो।जॉ को प्यार से सहलाना – Rubbing Jaw Gently –
आप अपने पार्टनर के जॉ पर प्यार से एक बाइट. (lovable bite) करके उनको चौंका सकती है। क्योंकि वो आपसे कभी ये चीज की अपेक्षा. (no expectation) नहीं कर रहें होंगे। रिसर्चर. (researcher) ने इस विषय पर शोध. (research) करके दावा किया है कि जॉ बाइटिंग सेक्स को और. (makes love session more interesting) दिलचस्प बना सकता हे।अगुंलियों पर प्यार करना – Love by Fingers-
आप लव सेशन को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए अपने पार्टनर की अंगुलियों के ऊपर किस. (kiss over fingers) करके उन्हें टर्न ऑन कर सकते है। इस सेशन को और संवेदनशील (sensitive) बनाने के लिए उनके अंगूठों. (thumb) को मुंह में लेकर आप थोड़ी देर तक चूसकर. (suck) उन्हें एक अलग सा अहसास दे सकती हैं।
डर्टी टॉक – Dirty Talk-
लवमेकिंग के दौरान सेंसुअल टॉक. (sensual talk) करके आप अपने पार्टनर के साथ अच्छी लवमेकिंग सिचुएशन को एंजॉय. (enjoy lovemaking situation) कर सकती हैं। आप बेड पर जितनी बोल्ड. (bold talking) बाते करेंगी, उतना आप सेशन को अपने पार्टनर के साथ एंजॉय. (enjoy) कर पाएंगी।