JIO के बाद AIRTEL ने भी लॉन्च किए सस्ते प्लान, जानिए अपने लिए बेहतर प्लान
अभी हाल में रिलायंस जियो फाइबर ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किये थे। वह नये ग्राहकों को एक महीने की फ्री सर्विस भी ऑफर कर रहा है। ब्रॉडबैंड क्षेत्र में बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए भारती एयरटेल ने भी अपने नये ‘अनलिमिटेड’ नाम से ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किये हैं। एयरटेल ने अपने प्लान में स्पीड भी बढ़ाई है। आइए जानते हैं ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो और एयरटेल में से कौनसे प्लान बेहतर रहेंगे।
रिलायंस जियो फाइबर प्लान्स
रिलायंस जियो फाइबर का 399 रुपये और 699 रुपये का प्लान
जियो फाइबर के 399 रुपये वाले प्लान में 30 एमबीपीएस (Mbps) की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है।
इसके अलावा इस प्लान पर ग्राहकों को अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा । वहीं, 699 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा।
999 रुपये और 1499 रुपये के प्लान्स
999 रुपये और 1499 रुपये वाले प्लान्स में ओटीटी ऐप्स की भरमार है। 999 रुपये में 150 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1000 रुपये की कीमत के 11 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं 1499 रुपये वाले प्लान में 1500 रुपये की कीमत के 12 ओटीटी ऐप्स मिलेंगे। टीवी एंव नेट पर उपलब्ध कार्यक्रमों, फिल्मों और गेमिंग के शौकिनों के लिए यह प्लान्स खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं।मिलेगा एक महीने का फ्री ट्रायल
ग्राहकों को इसमें एक महीने फ्री ट्रायल सर्विस मिलेगी। एक महीने के फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक किसी भी एक प्लान का चुन सकते हैं। ‘नए इंडिया का नया जोश’टैरिफ प्लान्स 399 रु प्रतिमाह से शुरू हो कर 1499 रु प्रतिमाह तक हैं। फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक जियो फाइबर का कनेक्शन कटवा भी सकता है। इसके लिए कोई भी पैसा नही काटा जाएगा। साथ ही फ्री ट्रायल के लिए ग्राहक को मिलेगा 4के सेट टॉप बॉक्स और 10ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।जियो vs एयरटेल प्लान
जियो फाइबर रेट (रुपये में) एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर रेट (रुपये में)
30Mbps 399 40Mbps 499
100Mbps 699 100Mbps 799
150Mbps 999 200Mbps 999
300Mbps 1,499 300Mbps 1,499
500Mbps 2,499 -- --
1Gbps 3,999 1Gbps 3,999