देश में अल-कायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। दरअसल केरल और पश्चिम बंगाल में एनआईए ने अलकायदा के 9 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि आज एनआईए की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की। एनआईए ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्णाकुलम में रेड की , एनआईए के मुताबिक सभी गिरफ्तार आतंकवादी आतंकी साजिश से जुड़े हुए हैं।
दरअसल यह गिरोह सक्रिय रूप से धन उगाहने में लगा था और गिरोह के कुछ सदस्य हथियारों और गोला-बारूद की खरीद के लिए दिल्ली की यात्रा करने की योजना बना रहे थे। संभव है कि इस गिरफ़्तारी से देश के विभिन्न हिस्सों में संभावित आतंकवादी हमले रोके जा सके हैं।
एनआईए की प्रारंभिक जांच के मुताबिक इन गिरफ्तार व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अल-कायदा आतंकवादियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर हमले करने के लिए प्रेरित किया गया था। एनआईए ने कहा है कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
गौरतलब है कि एनआईए को छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, स्वदेशी आग्नेयास्त्र, घरेलू शारीरिक कवच और होममेड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किए गए हैं।
0 Comments