शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश शाखा महराजगंज की मासिक बैठक 01 सितंबर 2020 को पूर्व माध्यमिक विद...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश शाखा महराजगंज की मासिक बैठक 01 सितंबर 2020 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बृजेश कुमारी श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज द्वारा की गई। बैठक के प्रारंभ में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात ब्लाक कार्यकारिणी के विस्तार उपरान्त दायित्वधारी पदाधिकारियों का माल्यार्पण व स्वागत किया गया।
आपको बता दें कि, कोविड-19 के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते तथा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ब्लॉक महामंत्री दीपक कुमार द्वारा प्रस्तुत एजेंडे के अनुक्रम में बैठक का एजेण्डा विनोद कनौजिया ब्लाक मंत्री द्वारा पढ़ा गया। मधुकर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा चर्चा प्रारंभ करते हुए उपस्थित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत किया गया, और आज की बैठक के एजेंडे पर चर्चा करने का अनुरोध किया गया। चर्चा का प्रारंभ करते हुए आलोक सिंह ब्लॉक मीडिया प्रभारी द्वारा शासनादेश के उपरांत भी निशुल्क पाठ्य पुस्तकों को शिक्षकों द्वारा उठाने पर विवश होना, शिक्षकों का परिचय पत्र, निशुल्क यूनिफार्म में दो वर्षों की बकाया धनराशि, सदस्यता करने में कोरोना महामारी का खतरा, शिक्षक अनुदेशको का कार्यालय में सम्बद्धीकरण आदि विषय उठाये। कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिंह द्वारा गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों का वेतन बाधित किए जाने तथा जिला समन्वयक द्वारा अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण करते हुए विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों के वेतन रोकने की संस्तुति किया जाना आज विषयों पर गहनता से चर्चा की गई। उपाध्यक्ष आलोक द्विवेदी द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर सूचना के रखरखाव एवं शिक्षकों द्वारा अपने कार्य के लिए बार-बार बीआरसी जाना तथा संगठन द्वारा किसी विषय को अधिकारियों के सम्मुख रखने के उपरांत उसकी परिणिति तक पहुंचाने का विषय रखा गया।संयुक्त महामंत्री पंकज सिंह द्वारा सदस्यता कार्य प्रारंभ करने एवं अधिक से अधिक शिक्षकों से निरंतर संपर्क बनाए रखने पर बल दिया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष खलील मुहम्मद द्वारा नित नई ऑनलाइन ट्रेनिंग विभाग द्वारा कराए जाने का विषय उठाया गया। आडीटर दीपांकर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा तथा मुख्य विकास अधिकारी के आदेश के उपरांत भी ग्राम प्रधानों द्वारा विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य न कराए जाने का विषय बैठक में उठाया। टाइम एण्ड मोशन के अंतर्गत विद्यालयों का समय बढ़ाया जाने का विषय मंत्री मिथलेश कुमार भास्कर ने उठाया। रिजवान अहमद ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत रोस्टर प्रणाली के आधार पर 50% विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति ही रहने का विषय बैठक में रखा गया। अध्यक्ष मधुकर सिंह द्वारा सदस्यों व पदाधिकारियों के द्वारा उठाए गए विषयों का जवाब देते हुए ब्लॉक की दो शिक्षिकाओं का गैर शैक्षणिक कार्यों में बाधित वेतन बहाल कराने, निशुल्क पाठ्य पुस्तकों को विद्यालय तक पहुंचाने, उपार्जित अवकाश, पहचान पत्र एमडीएम में आवश्यक खाद्यान्न व धनराशि, इंगलिश मीडियम आदि विषयों को खंड शिक्षा अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर निस्तारित कराने का संकल्प व्यक्त किया। ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा सदस्यता अभियान 2020-21 को प्रांतीय/जनपदीय कार्यकारिणी के दिशा-निर्देश के अनुक्रम में शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करने का विश्वास व्यक्त किया। आज की बैठक जिला आडीटर जयकरन की विशिष्ट उपस्थित रही। इस बैठक में संयुक्त मत्री शिल्पी गुप्ता, गीता श्रीवास्तव, उपेन्द्र सिंह, शिवप्रताप सिंह, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, मंत्री पुनीत सिंह तथा राकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।