शिवाकांत अवस्थी रायबरेली: लालगंज थाना क्षेत्र के गांम बेहटा कला (पूरे बैजू) के दलित युवक मोहित कुमार पुत्र रामबहादुर रैदास को विगत चार दि...
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: लालगंज थाना क्षेत्र के गांम बेहटा कला (पूरे बैजू) के दलित युवक मोहित कुमार पुत्र रामबहादुर रैदास को विगत चार दिन पूर्व 26 अगस्त 2020 को क्षेत्र में मोटर साईकिल की चोरी के नाम पर कोतवाली लालगंज के उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव ने मय फोर्स युवक के घर पहुंची और वहां से मोहित कुमार को उसके घर से पकड़ कर कोतवाली लालगंज ले गए पीड़ित परिवार का आरोप है कि, युवक को कोतवाली लाने के बाद लगातार तीन-चार दिन उसकी जमकर पिटाई की। जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया और जिला अस्पताल पहुचते ही दम तोड़ दिया।
युवक की मौत की सूचना मिलते ही गांव मे कोहराम मच गया। बेहटा कला गांव तथा आस पास के गांवों के लोगों ने मिलकर कोतवाली के सामने रोड जामकर दिया। जिससे कई थानों की मौजूद पुलिस फोर्स ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। दूसरे दिन 31अगस्त को शव को पोस्टमार्टम के बाद रायबरेली इंद्रानगर के समीप बैकुंठ धाम में दाह संस्कार किया गया। जिसमें जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक स्वाप्रिल ममगाई तथा अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय व क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी तथा आसपास के थानाध्यक्ष पुलिस की उपस्थिति एवं रास्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के प्रदेश प्रभारी सत्तेस गौतम, ग्राम सभा बेहटा कला से वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रताप सिंह (रामू) व कई अन्य लोगों की उपस्थिती में दाह संस्कार किया गया।