शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे गरीब मजरे अतरेहटा के रहने वाली एक 38 वर्षीय महिला जो 3 बच्चों की मां है...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे गरीब मजरे अतरेहटा के रहने वाली एक 38 वर्षीय महिला जो 3 बच्चों की मां है, वह विगत 1 सितंबर को घर से मायके के लिए यह कहकर निकली थी कि, वह मायके बच्चे का इलाज कराने के लिए पैसा लेने जा रही है, घर वापस नहीं लौटी। इधर-उधर काफी खोजबीन के पश्चात जब महिला का कोई पता अता पता नहीं चला, तो पति और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है।
आपको बता दें कि, पुलिस को दी गई तहरीर में महिला के पति इंद्राज पासी ने बताया कि, उसकी पत्नी मंजू उम्र लगभग 38 वर्ष विगत 1 सितंबर को अपने मायके आनंदा पुर थाना जगतपुर जनपद रायबरेली यह कह कर दिन में लगभग 12:00 बजे महराजगंज टेंपो स्टैंड आई थी कि, वह मायके जाकर अपने पुत्र विनय 12 वर्ष जिसके हाथ में करंट लग गया था का इलाज कराने के लिए पैसा लेने जा रही है। तब से वह घर वापस नहीं लौटी। घरवालों ने दो-तीन दिन इंतजार करने के बाद जब मंजू के मायके आनंदा पुर में रहने वाले उसके भाई संदीप को फोन किया, तो उसने बताया कि, मंजू यहां आई ही नहीं। खोज बीन कर थके हारे परिजनों ने उसकी तलाश की, किंतु 6 दिन बीत जाने के बाद भी महिला का अता पता नहीं चला है। तो इंद्राज ने महराजगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित सूचना देते हुए मंजू का पता लगाने की मांग की है। एसएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि, मामले की सूचना मिली है, नियमानुसार कार्यवाही करते हुए महिला की खोजबीन की जाएगी।