महराजगंज क्षेत्र में कोरोना का जारी आज भी आई दो लोगों की कोरोना आदित्य रिपोर्ट मचा हड़कंप।। Raebareli news ।।
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोविड-19 का कहर ग्रामीण क्षेत्रों में जारी है। आज पड़ोस के एक ही गांव में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। यहां पहले भी 6 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।
आपको बता दें कि, कोरोना प्रभारी कमल श्रीवास्तव ने बताया कि, ओथी गांव में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरा 35 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। इनकी जांच रिपोर्ट इनके नमूने पिछले दिनों rt-pcr के द्वारा सैंपल लेकर लखनऊ भेजे गए थे, जहां से रिपोर्ट पाजिटिव मिलने के बाद इन्हें तत्काल इलाज के लिए लेवल वन हॉस्पिटल भेजा गया है। साथ ही गांव को हॉटस्पॉट घोषित करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इसके अलावा आज कुबना गांव में 25 लोगों का एंटीजन टेस्ट किट के द्वारा और 15 लोगों का rt-pcr के द्वारा सैंपल लिया गया है, इसके साथ ही सीएचसी परिसर में भी 10 लोगों का एंटीजन के द्वारा टेस्ट कराया गया है। एंटीजन टेस्ट द्वारा की गई जांच में सभी लोग नेगेटिव पाए गए हैं। जबकि rt-pcr के सैंपल लखनऊ भेजें जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment