शिवाकान्त अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंदापुर के प्रांगण में प्राथमिक विद्यालय पूरे जुड़ई, प्राथमिक विद्याल...
शिवाकान्त अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंदापुर के प्रांगण में प्राथमिक विद्यालय पूरे जुड़ई, प्राथमिक विद्यालय पूरे ज्वाला, प्राथमिक विद्यालय महराजपुर, प्राथमिक विद्यालय संतोषपुर, व प्राथमिक विद्यालय चंदापुर के नन्हे-मुन्ने बच्चों कोप्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अवस्थी, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी पद शेखर मौर्य ने अपने कर कमलों से यूनिफार्म का वितरण किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा व इरशाद सिद्दीकी ने आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेमशंकर गुप्ता ने की।
आपको बता दें कि, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विनोद अवस्थी ने कहा कि, शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, बल्कि वह तो आजीवन अपने समाज के प्रति अपने कर्त्तव्यों से बंधा रहता है। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि, शिक्षक से अधिक सम्मानित कोई और पद नहीं होता, हम सब भी अपने शिक्षकों के सदैव ऋणी रहेंगे, जिनके द्वारा दिए गए ज्ञान के कारण हम सब यहां तक पहुंचे। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेम शंकर गुप्ता को सभी ने सप्रेम भेंट देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर तीन रसोइयों को भी अंगवस्त्र भेंट किए गए।
कार्यक्रम में उमेश गुप्ता, शशिकान्त, सुरेन्द्र शर्मा, अखिलेश कुमार, राजेन्द्र कुमार-प्रा०वि० पूरे जुड़ई, मोहम्मद नसीम-प्रा० वि०बाँकी, प्रीती सिंह-प्रा०वि० संतोषपुर, गरिमा सिंह-प्रा०वि०पूरे ज्वाला, सीतांशु सोनकर-प्रा० वि० महराजपुर, धीरेन्द्र बहादुर, सरिता, कीर्ति,प्रधान बृजलाल, प्रबंध समिति की अध्यक्ष मालती देवी, एसएमसी अध्यक्ष बाँकी रामचन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।