शिवाकांत अवस्थी शिवगढ़/रायबरेली: यूरिया खाद की किल्लत किसानों को भारी पड़ रही है। कोरोना संक्रमण काल के समय भी सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्...
शिवाकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली: यूरिया खाद की किल्लत किसानों को भारी पड़ रही है। कोरोना संक्रमण काल के समय भी सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही है, किसान यूरिया खाद के लिए परेशान है।
आपको बता दें कि, रायबरेली के शिवगढ़ विकासखंड क्षेत्र में 43 ग्राम पंचायतें हैं। जिनमें सवा लाख आबादी निवास करती है, यहां सात साधन सहकारी समितियां, एक संघ व एक कृषि वानिकी स्थापित है। वर्तमान में यूरिया ना होने के कारण किसान परेशान है। सचिव पर 3 समितियों का अधिक बोझ होने के कारण साधन सहकारी समिति शिवगढ़ का ताला सुबह 9:00 बजे के बाद खोला गया। किंतु किसानों की संख्या अधिक हो जाने के कारण बवाल होने लगा। जिस पर थाना अध्यक्ष शिवगढ़ धीरेंद्र कुमार यादव ने मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया। बुधवार को 9:00 बजे के बाद साधन सहकारी समिति शिवगढ़ का ताला खोला गया। जिसमें रखी 400 बोरियां वितरण होनी थी, किंतु वहां पर कुछ प्राइवेट लोगों के द्वारा इकट्ठे खतौनी व आधार लगाकर भारी मात्रा में खाद निकलवाने का प्रयास किया जाने लगा। मात्र 400 बोरी यूरिया थी, किसानों की संख्या अधिक हो गई, लोग सुबह 6:00 बजे से ही समिति पर बैठे हुए थे। किसानों में आक्रोश पनप गया। किसी ने जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव को सूचना दे दी। सूचना को संज्ञान लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष शिवगढ़ को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष शिवगढ़ ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया।। साधन सहकारी समिति के सचिव जगन्नाथ अवस्थी ने बताया कि, गुरुवार को सक्षम अधिकारी के मध्य खाद वितरण किया जाएगा।किसानों की संख्या अधिक हो जाने के कारण कुछ किसान आक्रोशित होने लगे थे, जिसके कारण खाद वितरण का कार्य बंद करना पड़ा। थाना अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सूचना प्राप्त हुई, वहां किसानों की संख्या अधिक है और कुछ किसान अनियमितताओं को लेकर आक्रोशित हो रहे हैं। पहुंचने के बाद सभी को शांत कराया गया, गुरुवार को पुलिस फोर्स व सक्षम अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रुप से सभी किसानों को सूची के अनुरूप यूरिया का वितरण कराये जाने को कहा गया, तो लोग संतुष्ट होकर घर चले गए। अब गुरुवार को नियमानुसार यूरिया का वितरण कराया जाएगा।