शिवाकांत अवस्थी ऊंचाहार/रायबरेली: ऊंचाहार विधानसभा में गौरा ब्लाक के सुल्तानपुर जनौली, मिल्खा साहब, पूरे चौहान, अलावलपुर आदि गांवों में भ...
शिवाकांत अवस्थी
ऊंचाहार/रायबरेली: ऊंचाहार विधानसभा में गौरा ब्लाक के सुल्तानपुर जनौली, मिल्खा साहब, पूरे चौहान, अलावलपुर आदि गांवों में भाजपा नेता अतुल सिंह ने भ्रमण कर लोगों की समस्यायें सुनी और उसे जल्द से जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया, इसी के साथ श्री सिंह ने पौधरोपण किया और मधवापुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को ड्रेस भी बांटी।
आपको बता दें कि, ड्रेस वितरण के उपरांत श्री सिंह ने कहा कि, पौधरोपण करना हम सब का कर्तव्य है। भारत मां की धरती को हरा भरा बनाए रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति को पौधों लगाना चाहिए। उसकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि, कोविड-19 की लड़ाई में पूरा भारत एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम सब को आगे बढ़ना है, उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बखान करते हुए कहा कि, दोनों अनुभवी राजनेताओं के नेतृत्व में देश और प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं हर पात्र लाभार्थी तक पहुंच रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता डी0एन0 पाठक, विजय मिश्रा, राधेश्याम यादव, इशु बाजपेई, बिमलेन्द्र बाजपेई, कलराज मिश्रा, विरेंद्र साहू, प्रधानाचार्य, महोदय संजय सिंह, सुरेंद्र सिंह चौहान, दिलीप श्रीवास्तव, अंशु सिंह, राकेश सिंह, मनोज तिवारी, बबलू साहू, रामदेव साहू,भूपेंद्र सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, पप्पू यादव, लालचंद गौतम, राकेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।