विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत से काटे जा रहे हरे पेड़।। Raebareli news ।।
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: एक तरफ जहां सरकार प्रदूषण मुक्त करने के लिए हरे पेड़ पौधों को लगाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाकर संपूर्ण वातावरण को हरा भरा बनाने का काम कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ महराजगंज तहसील की बछरावां विकासखंड क्षेत्र के सब्जी ग्राम सभा में वन माफियाओं द्वारा हरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से जारी है। एक तरफ प्रशासन लोगों को महामारी से बचाने के लिए प्रयासरत है, तो दूसरी तरफ यह वन माफिया हरियाली के दुश्मन बन कर लकड़ी कटाई का अवैध कार्य धड़ल्ले से कर रहें हैं। कई बार पुलिस द्वारा कटान पर कार्यवाही भी की गई, लेकिन वन विभाग की सेटिंग गेटिंग से हरे पेड़ों पर आरा लगातार चलाया जा रहा है।
आपको बता दें कि, क्षेत्र में हरे वृक्षों की अवैध कटान कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, अगर प्रशासन द्वारा इन लकड़ी के ठेकेदारों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए, तो ही क्षेत्र में हरे पेड़ों के कटान पर रोक लग सकती है। अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब लोग शुद्ध जल वायु के लिए तरसेंगे।
Comments
Post a Comment